माइंस से मोटर-इन्वर्टर चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love

गंगापुर। थाना पुलिस ने रात के समय माइंस से मोटर, इन्वर्टर, बैटरियां और केबल चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि 18 जुलाई को संजय माली निवासी मेजा, हाल मुनिम यस माइंस नाथजी का खेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार 15 जुलाई को माइंस ऑफिस का ताला टूटा मिला। जांच करने पर ऑफिस से ल्यूमिनस कंपनी का 2 किलोवॉट इन्वर्टर, 2 बड़ी बैटरियां, 5 एचपी और 1 एचपी की मोटर तथा करीब 60 मीटर केबल चोरी होना पाया गया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस टीम ने घटनास्थल से मिले सुरागों, तकनीकी और परंपरागत तरीकों से सूचना संकलन कर बनेडा निवासी पिन्टु खान पठान और परमेश्वर कटवाल उर्फ राहुल उर्फ गना उर्फ फोरिया सोलंकी को चिन्हित किया। डिटेन कर पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी है।