काछोला पुलिस की अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई

BHILWARA
Spread the love

अवैध बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, बजरी माफियाओं में हड़कंप

विक्रम सिंह @काछोला

थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर शिकंजा कसते हुए गुरुवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। यह ट्रैक्टर-ट्रॉली बनास नदी से बजरी भरकर जा रही थी !
थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी के नेतृत्व में गठित थाना स्तरीय विशेष टीम ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने जैसे ही संदिग्ध ट्रैक्टर को रोककर जांच की तो उसमें अवैध रूप से भरी बजरी पाई गई। मौके पर ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने लाया गया।

कार्रवाई की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बताया कि अवैध खनन व बजरी परिवहन पर पुलिस की पैनी नजर है। किसी भी हाल में खनन माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।

काछोला थाना हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल सोनी ने बताया पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है,
ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर खनन विभाग को आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अवैध खनन व परिवहन में लिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

कारवाई के दौरान हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल सोनी सिपाही नेतराम गुर्जर जयनारायण आदि मौजूद रहे