सरकार वृक्षारोपण पर खर्च कर रही लाखों, दूसरी ओर धड़ल्ले से हो रही लकड़ी की तस्करी
आकोला (रमेश चंद्र डाड)।
कुंडालिया वन क्षेत्र में खेरिया के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और लकड़ी की तस्करी को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि जहां सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए लाखों रुपये खर्च कर वृक्षारोपण अभियान चला रही है, वहीं वन क्षेत्र में खुलेआम वृक्षों का विनाश हो रहा है।
ग्रामीण शिवशंकर अहीर ने बताया कि पिछले दस वर्षों में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया था, लेकिन मात्र एक माह के भीतर कुंडालिया वन क्षेत्र तस्करों का अड्डा बन गया है। खेरिया की लकड़ी काटकर तस्कर उसे छिपाकर इकट्ठा कर रहे हैं। इस पर रोक लगाने और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
