बीगोद। सुरेश ।
मांडल तहसील के रघुनाथपुरा निवासी दीपक पुत्र जितेंद्र पुरोहित (उम्र 17 वर्ष) शुक्रवार को गोवटा बांध में डूब गया।
थाना प्रभारी शंकर सिंह ने बताया कि युवक बांध के पास चट्टान पर खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था, तभी अचानक पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया।

घटना की सूचना मिलते ही SDRF टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। फिलहाल युवक का पता नहीं चल पाया है और तलाश जारी है । हादसे की खबर के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है ।

