शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।
शाहपुरा-यंग स्पोर्ट्स क्लब शाहपुरा के खिलाड़ी वेदांत व्यास व अनुष्का सेन 44 वी राष्ट्रीय स्तरीय सब जूनियर शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता बोधगया बिहार में आयोजित होगी। शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की दोनों टीम बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग को राजस्थान शूटिंग बॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हेमंत कुमार, सतीश तिवारी, भूपेंद्र त्यागी व पदाधिकारीयो के दल ने बोधगया बिहार में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया एवं पदक जीतने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।राजस्थान शूटिंग बॉल एसोसिएशन के महासचिव ओ पी माचारा ने बताया कि इस टीम का चयन हाल ही में उदयपुर में आयोजित सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन समिति द्वारा चयन किया गया जो अब राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन दिखाएंगे। बालक वर्ग टीम के साथ टीम कोच आर पी शेरावत जयपुर व टीम मैनेजर मोहम्मद सफी अजमेर बालिका वर्ग टीम के साथ कोच शिरीन खान अजमेर मैनेजर अंजू शेरावत जयपुर रहेंगे। यंग स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष रामप्रसाद कुम्हार व सचिव राजेंद्र सिंह धाभाई ने बताया कि क्लब के कई खिलाड़ी पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राजस्थान टीम को पदक दिला चुके। व्यास व सेन के राजस्थान टीम में चयन पर शूटिंग बॉल प्रशिक्षक विजय सिंह धाभाई,सीताराम चौधरी,दिनेश पाल धाभाई व यंग स्पोर्ट्स क्लब शाहपुरा के सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए पदक जीतने की शुभकामनाएं दी।
