*बनास नदी उफान पर, कई गांवों का टूटा संपर्क – ग्रामीण परेशान*

BHILWARA
Spread the love


काछोला*

क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बनास नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। बनास नदी में पानी की तेज आवक के कारण चैनपुरा, चोहली और थल की पुलिया पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।

हालांकि काछोला प्रशासन और पुलिस बार-बार लोगों से अपील कर रहे हैं कि पुलिया पर पानी बहने के दौरान आवागमन न करें, लेकिन इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर पार करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे हादसों का खतरा और बढ़ गया है।

दूसरी ओर, थल–ककरोलिया पुलिया क्षतिग्रस्त होने पर कई गांवों का आपस में संपर्क टूट गया ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई गांवों का संपर्क टूटने के चलते जहां दो किलोमीटर की दूरी का सफर आसानी से तय हो सकता था, वहीं अब ग्रामीणों को करीब 130 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

जनसेवक हरीश चौधरी ने बताया कि थल से हस्तडा की दूरी मात्र चार किलोमीटर हे लेकिन पुलिया क्षतिग्रस्त होने कारण 130 किलोमीटर त्रिवेणी बीगोद होकर जाना पड़ रहा हे हमने कई बार अधिकारियों को अवगत करा दिया लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई हे

ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की है ताकि बरसात के मौसम में हर बार उन्हें इस तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े।