भीलवाड़ा साड़ी डीलर एसोसिएशन के वार्षिकोत्सव के अंतर्गत होगा क्रिकेट मैच का भव्य आयोजन

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल

भीलवाड़ा साड़ी डीलर एसोसिएशन के आगामी वार्षिकोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत अब तक 60 से भी अधिक सदस्यो द्वारा  क्रिकेट प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर टीम बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की है |
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अमित काबरा ने बताया कि आगामी 31 अगस्त को भीलवाड़ा साड़ी डीलर एसोसिएशन द्वारा वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा जिसमे विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही क्रिकेट प्रतियोगिता रखी जा रही है, जिसके लिए 60 से भी ज्यादा सदस्यो ने उत्साह के साथ अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है, जिनको बोली लगाकर 7 टीमे मे बनाते हुए प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है |
प्रतियोगिता प्रभारी रवि काठेड के अनुसार क्रिकेट प्रतियोगिता मे अभी तक लगभग 60 साड़ी विक्रेताओं ने अपना पंजीकरण करवाया है, जिनकी टीम गठित होने के पश्चात् जिसके नोक आउट पद्धति से कुल 7 मैच खेले जाएंगे |
क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक पूजा साड़ी, आशीर्वाद साड़ी, तोरण साड़ी एवं शुभम साड़ीज के साथ ही  शीतल पेय  के प्रायोजक के रूप मे भंडारी साड़ी तथा स्नेक्स प्रायोजक सावन साड़ीज का नाम जोड़ा गया है |
प्रतियोगिता मे फाइनल मैच 10 ओवर का रहेगा बाकी सभी मैच 8 – 8 ओवर के रहेंगे |
विजेता टीम को 4100 एवं उपविजेता टीम को 2100 रूपये की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा |
वहीं बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, मैन ऑफ़ द मैच, मैन ऑफ़ द सीरीज, सहित विभिन्न श्रेणीयों मे नकद पुरस्कार वितरण किया जाएगा |
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पंकज पिपाड़ा के अनुसार एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सभी सदस्यो को मोबाईल के उपयोग से दूरी बनाने के साथ ही शारीरिक खेलकूद से लोगो को जोड़ना है और सभी सदस्यो मे सामाजिक समरसता का भाव प्रबल करना है |