काछोला 26 अगस्त- (सिद्धांत वैष्णव) ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गायत्री शक्ति पीठ के निकट स्थित सेवा केंद्र में आज दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 53 भाई बहिनों ने रक्तदान किया।
शिविर का शुभारंभ सेवा केंद्र की प्रभारी बीके विजयलक्ष्मी बहन, बीके विजय बहन, बीके सुशीला बहन, साधना बहन, गायत्री बहन,कांता बहन,मंजू बहन,मथलेश बहन,दुर्गा बहन,पार्वती बहन की उपस्थिति में हुआ। रक्तदान यूनिट टीम ने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों का निवारण करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। बीके विजयलक्ष्मी बहन ने अपने संबोधन में कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में राजयोग और आध्यात्मिक ज्ञान की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि आध्यात्मिकता न केवल व्यक्तिगत विकास में सहायक है, बल्कि समाज सेवा के कार्यों में भी प्रेरणा प्रदान करती है। मीडिया प्रभारी बीके श्याम भाई ने बताया कि अरिहंत भीलवाड़ा ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 53 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर श्याम भाई,श्रीराम भाई,राजेश भाई,सम्पत भाई,बालकिशन भाई,राधेश्याम भाई सहित बीके उपस्तिथ थे।बीके विजयलक्ष्मी बहन ने यह भी बताया कि दादी प्रकाशमणि की पुण्यतिथि के अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।
इस अभियान के तहत एक बड़ा रक्तदान लक्ष्य निर्धारित किया गया है, काछोला सेवा केंद्र में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र और सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
फ़ोटो केप्शन-कस्बे में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आयोजित बहन प्रकाश मणि की 18 वी पुण्य तिथि पर रक्तदान करते हुए।
