भीलवाड़ा। प्रतापनगर पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली।
पुलिस ने बताया की 25 अगस्त को मुकेश सुवालका निवासी आजादनगर ने रिपोर्ट दी थी कि 23 अगस्त को घर के बाहर से उनकी बाइक चोरी हो गई थी। रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गठित टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी कपिल उर्फ कमल भाम्भी निवासी बजरंग कॉलोनी, जवाहरनगर को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है ।पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
