आकोला( रमेश चंद्र डाड) बडलियास व चांदगढ़ क्षेत्र में बढ़ते चोरों के आतंक से परेशान लोगों ने बड़लियास थाना अधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत को ज्ञापन दिया । जानकारी के अनुसार बड़लियास- चांदगढ़ में देवस्थानको पर आए दिन चोरियां हो रही है । चोरो ने बड़लियास में देवनारायण बाड़ा बाग ,सागर जी महाराज दौवड़ा , बाड़ी के देवनारायण , अधर शिला , रड़ी ऊपर का सगसजी,चारण माताजी , घाटी का भैरवनाथ , चांदगढ़ में तेलियां का सगसजी , देवनारायण भगवान व चारभुजा मंदिर पर दानपात्र , कबूतरो का अनाज , छत्र , कलश व पंखे चोरी किये है। पुलिस द्वारा अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं किया है जिससे क्षेत्र में चोरों के आतंक से ग्रामीण भय ग्रस्त हैं । ज्ञापन देते समय ग्रामीणों ने बताया कि चोरों को शक्त से शक्त सजा देकर माल बरामद किया जाए । 7 दिन की अवधि में अगर चोरियों का पर्दा पास नहीं होता है तो जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा । ज्ञापन देते समय दिलीप सिंह पंचायत समिति सदस्य ,सरपंच प्रकाश रेगर ,भेरूलाल, प्रहलादराय ,मुकेश कुमार, शिवलाल ,डालचंद ,छीतरलाल ,देवकरण, गोपाल, बबलू ,सुरेश ,नारायण लाल सहीत ग्रामवासी उपस्थित थे ।
