माण्डलगढ़ नगरपालिका में अधिवक्ता पैनल को कराया पदभार ग्रहण

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

(केसरीमल मेवाड़ा)
माण्डलगढ़।नगरपालिका में निदेशक एवं विशिष्ठ शासन सचिव,स्थानीय निकाय विभाग जयपुर द्वारा निम्न पैनल अधिवक्ताओं/विधि सलाहकार को नगर पालिका माण्डलगढ़ में नियुक्त किया गया है।
विभागीय आदेशो की पालना में निम्न पैनल अधिवक्ताओं/विधि सलाहकार को नगर पालिका माण्डलगढ़ में आज सोमवार को विधिवत रूप से पालिकाध्यक्ष संजय डांगी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह,विधायक प्रतिनिधि मनोज सनाढय, बार अध्यक्ष जमनालाल सैन,कोषाध्यक्ष हीरालाल जीनगर की मौजूदगी में कार्यग्रहण कराया गया। कार्यभार ग्रहण करने वाले अधिवक्ता पैनल में ऋतुराज सिंह राठौड़, बृजमोहन शर्मा को नियमानुसार निर्धारित फीस का भुगतान नगर पालिका माण्डलगढ़ द्वारा देय होगा। उधर पालिका में पदभार ग्रहण के दौरान अधिवक्ता ऋतुराज सिंह राठौड़ व ब्रजमोहन शर्मा ने नगरवासियों से आहवान किया कि नगरपालिका क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें वही प्लास्टिक थैली के बजाय कपड़े की थैली का उपयोग कर पर्यावरण को सुंदर बनाए रखने में सभी जन सहयोग करे। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान नगर वरिष्ठ दिलीप कुमार सिंधी,लोकेश बाफना सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।