
सलावटिया। (विकास जैन)
चांद जी की खेड़ी दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे पर्युषण महापर्व के तहत सोमवार को पंचम दिवस पर श्रद्धालुओं ने सत्य धर्म की आराधना की। इस अवसर पर मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
समाज के वीरेंद्र पहाड़िया ने बताया कि प्रतिदिन प्रातःकाल अभिषेक, शांतिधारा और पूजन किए जा रहे हैं। सोमवार को शांतिधारा वीरेंद्र कुमार, विकास चंद, शुभम कुमार, अर्पित व अक्षत पहाड़िया परिवार की ओर से की गई। पूजन में पंचमेरु, दशलक्षण धर्म सहित अन्य पूजन संगीतमय व नृत्य के साथ संपन्न हुए।
मंदिर में आयोजित पूजा-अर्चना में हिरालाल पाटनी, मनोहरलाल पाटनी, सुजानमल पाटनी, कैलाश काला, विशाल काला, अभिषेक काला, विकास जैन, जीतेंद्र पाटनी, दीपक पाटनी, दिलीप पाटनी व कमलेश बगड़ा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
मंगलवार को मंदिर परिसर में धूप खेय कर सुगंध दशमी मनाई जाएगी।