*जलझूलनी एकादशी के अवसर पर जलविहार को निकले ठाकुर जी का नगरवासियों ने पलक पावडे बिछाकर स्वागत अभिनंदन किया ठाकुर जी की भक्ति में डूबी धार्मिक नगरी काछोला*
उमड़ा आस्था का जनसैलाब
जलझूलनी एकादशी के अवसर पर जलविहार को निकले ठाकुर जी का नगरवासियों ने पलक पावडे बिछाकर स्वागत अभिनंदन किया ठाकुर जी की भक्ति में डूबी धार्मिक नगरी काछोला के सभी सम्मानित नागरिक बंधुओ सर्व समाज के महानुभाव जलझूलनी एकादशी के अवसर पर राजगढ़ रोड रामबड़ से भगवान कुंज बिहारी के बैवाण के साथ जलझूलनी एकादशी का कार्यक्रम शुरू हुआ जो निरंतर विभिन्न मंदिरों के बैवाण को साथ लेकर आगे से आगे भक्ति भाव के साथ बढ़ता चला ।

मुख्य कार्यक्रम भजन एवं अन्य कार्यक्रम बस स्टैंड पर 2 घंटे का रहा सभी भक्तगण धोती कुर्ता साफा सफेद कुर्ता पजामा पगड़ी एवं मातृशक्ति लाल या पीली चुदंड पहनकर भगवान के जलविहार के कार्यक्रम में शामिल हुए