सेवा कार्यों संग गुरुदेव की दीर्घायु की कामना,
बिजोलिया : भट्टों का बामनिया पंचमुखी दरबार के गुरु पंडित महेंद्र भट्ट का जन्मदिन शनिवार को कस्बे में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरु भक्तों ने सेवा कार्यों का आयोजन कर गुरुदेव की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की मंगलकामना की।

इस दौरान गौशाला में लापसी और हरे चारे का वितरण किया गया।

साथ ही 108 पंचमुखी दरबार से जुड़े शिष्यों ने सामूहिक निर्णय लिया कि एक ऐसे निर्धन परिवार की बालिका, जिसके माता-पिता नहीं हैं, उसकी शिक्षा का संपूर्ण खर्च दरबार के भक्तजन मिलकर उठाएँगे।

गुरुभक्तों का कहना था कि गुरु के आशीर्वाद से सेवा और सद्भाव का यह संकल्प समाज में प्रेरणा का कार्य करेगा।