गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस जल्दी आ के उद्घोष से गूंज उठा आसमान
जसवंत पारीक आकोला
कस्बे में शनिवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के साथ ही गणेश महोत्सव संपन्न हो गया। गणेश महोत्सव समिति के सदस्य अंकित सेन व भानु पारीक ने बताया कि इस दिन 2:15 बजे भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर चौक से महा आरती के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा प्रारंभ हुई । जिसमें बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष व छोटे-छोटे बच्चों ने रंग गुलाल उड़ाकर गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस जल्दी आ के उद्घोष से आसमान गूंज उठा ।

शोभायात्रा गांव के प्रमुख मार्गो से होती हुई 4:15 बजे बनास नदी किनारे स्थित शिव मंदिर पहुंची जहां पर भगवान की आरती हुई यहां से शोभायात्रा तेजाजी चौक पहुंची जहां प्रसाद वितरित किया गया। 5 बजे गणेश प्रतिमा बनास नदी में विसर्जित की गई। इस मौके पर बडलियास थाना पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेड़ा गांव में भी इस दिन चामुंडा माता मंदिर चौक से गणेश प्रतिमा शोभायात्रा निकाली जो शाम को बनास नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जित की गई । जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। और प्रसाद वितरित किया गया।