गुलाबपुरा व शाहपुरा के बीच होगा फाइनल मुकाबला।
जसवंत पारीक आकोला
अकोला कस्बे में चल रही 69 वीं 17 वर्षीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन आज रविवार को आयोजित किया जाएगा । इससे पहले शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें गांधी विद्यालय गुलाबपुरा ने मॉडल स्कूल शाहपुर को 3/0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरे कोर्ट पर आयोजित मैच में जीएसएस शाहपुरा ने विद्या रामचंद्र विद्यालय पालड़ी को 3/0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता संयोजक अमित गुर्जर ने बताया कि आज रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा इसके बाद समापन होगा।
