शक्करगढ़।
न्यू आदर्श माध्यमिक विद्यालय शक्करगढ़ में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब जिला कलेक्टर के आदेश के बावजूद विद्यालय खुला मिला और बच्चों से पढ़ाई करवाई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को जिला कलेक्टर द्वारा जिले के सभी विद्यालयों में छुट्टी घोषित की गई थी। इसके बावजूद विद्यालय प्रबंधन ने सरकारी आदेशों को दरकिनार करते हुए स्कूल संचालित रखा।

ग्रामीणों को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया और जिला कलेक्टर व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तुरंत सूचित किया। शिकायत मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और विद्यालय में छुट्टी करवाई।
ग्रामीण हेमराज गुर्जर ने बताया कि
> “विद्यालय संचालक मनमर्जी से सरकारी आदेशों की अनदेखी कर बच्चों से पढ़ाई करवा रहे थे। हमने इसकी लिखित शिकायत जिला कलेक्टर को की है।”
हेमराज गुर्जर ने यह भी आरोप लगाया कि विद्यालय भवन की स्थिति भी दिन-प्रतिदिन जर्जर हो रही है। उन्होंने प्रशासन से विद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत और सुधार कार्य करवाने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे मामलों में शिक्षा विभाग को सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी विद्यालय प्रबंधन सरकारी आदेशों की अवहेलना न करे।