90 लाख की सड़क 6 माह भी नहीं टिकी, पाइप नहीं लगाने से बारिश में बह गई ,पड़ी गहरी खाई,,,

BHILWARA
Spread the love


विक्रम सिंह @काछोला


क्षेत्र के भगूनगर से पदमपुरा मार्ग पर बनी नई सड़क पहली ही बारिश में बह गई। खेतों से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए पाइप डाले बिना ही सड़क बना दी गई, जिसका नतीजा यह हुआ कि तेज बहाव में पूरी सड़क टूटकर बह गई।
सड़क के पास लगे बोर्ड पर 3.30 किलोमीटर दूरी की इस सड़क की लागत 90 लाख रुपए दर्शाई गई है। बोर्ड पर कार्य समाप्ति की तिथि सितंबर 2023 लिखी हुई है। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि कार्य को पूरे हुए अभी छह महीने भी नहीं हुए, लेकिन सड़क की यह हालत प्रशासन और ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है।


मौके पर खड़े सोजी लाल गुर्जर, बनवीर सिंह,छोटू सिंह चैनपुरा और अन्य ग्रामीणों ने कहा कि अगर सड़क निर्माण के समय पाइप डाल दिए जाते तो खेतों से आने वाला पानी आसानी से निकल जाता और सड़क सुरक्षित रहती। लेकिन बिना निकासी का इंतजाम किए सीधे सड़क बना देना भारी लापरवाही साबित हुई।


ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सड़क करोड़ों की लागत से बनी थी, लेकिन कुछ ही महीनों में बह गई। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और सड़क का पुनर्निर्माण सही तकनीक से कराया जाए।

वही ठेकेदार का कहना है कि सड़क निर्माण के समय पाइप रख रहे थे और वहां जन प्रतिनिधि और अन्य ग्रामीणों ने पाइप नहीं रखने दिया जिसके चलते इस पर डामर भी नहीं किया गया ग्रामीण सहमत होंगे तो उसमें पाइप रख देंगे