जसवंत पारीक आकोला कस्बे के निकट बह रही बनास नदी की वर्षों पुरानी पुलिया पानी के तेज बहाव को न झेल पाई और सोमवार को पानी के तेज बहाव के चलते करीब 300 फीट का कटाव पुलिया के नीचे सुरक्षा दीवार ढह जाने से हो गया है । पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण प्रशासन ने पुलिया पर दोनों तरफ अवरोधक लगा कर आवागमन बंद करवा दिया हे। हालांकि मंगलवार को नदी में पानी पुल से नीचे बह रहा हे मगर वाहनों का आवागमन बंद हो जाने से ग्रामीणों के लिए भारी परेशानी आरम्भ हो गई हे। इसके चलते ग्रामीणों ने कोटड़ी तहसीलदार को इस बारे में जानकारी दी जिस पर तहसीलदार द्वारा मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भेज कर स्थिति देखने के लिए कहा। इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ऋषिकांत बैरवा मंगलवार को सुबह बनास नदी पर पहुंचे और निरीक्षण किया और पुलिया को जल्द ही आवागमन चालू हो ऐसा प्रबंध करने का आश्वाशन दिया।
