श्यामगढ़ में 69वीं जिला स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

BHILWARA
Spread the love


लाडपुरा |

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामगढ़ में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता (17 व 19 वर्षीय छात्र वर्ग) का समापन गुरुवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़ ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेलों का अभूतपूर्व स्थान है। उन्होंने कहा कि अनुशासन और लक्ष्य के अनुरूप खेलना जीवन में सफलता की राह आसान करता है। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को मोबाइल से दूर रहकर स्वाध्याय पर ध्यान देने की सीख दी।



कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश पुरोहित ने की। प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र वर्ग और छात्रा वर्ग दोनों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़वालों का खेड़ा प्रथम रहा। 19 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराणा तथा छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुल्हेपुरा की टीम विजेता बनी।

प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक एवं प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानपुरा रतनलाल खटीक ने चार दिवसीय आयोजन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संस्था प्रधान एवं संयोजक ओमप्रकाश पंचोली ने सभी अतिथियों का माला व साफे से स्वागत कर आभार व्यक्त किया। अतिथियों ने विजेता टीमों, टीम प्रभारियों, निर्णायक मंडल और भामाशाहों को प्रतीक चिन्ह एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।


सामाजिक कार्यकर्ता दीपशिखा धाकड़ ने प्रतियोगिता ध्वज को सुरक्षित रखने की घोषणा की। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सूरजमल गुर्जर, जीएसएस अध्यक्ष सांवता गुर्जर, उपसरपंच ओमप्रकाश दरोगा, सुरेंद्र सिंह, शंकरलाल शर्मा, जयलाल रेबारी, हरिशंकर शर्मा, चोथमल मीणा, बंसीलाल धाकड़, रामचंद्र गुर्जर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक लादूलाल तेली ने किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।