सरदारजी का खेड़ा ग्रामवासियों ने अवैध कब्जा हटाने की लगाई गुहार

BHILWARA
Spread the love


माण्डलगढ़।
दोलपुरा ग्राम पंचायत के सरदारजी का खेड़ा के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी माण्डलगढ़ को ज्ञापन सौंपकर शमशान घाट की जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम सीमा से लगभग 400 मीटर दूर स्थित 2 बीघा जमीन पंचायत द्वारा वर्षों पहले शमशान घाट के लिए आवंटित की गई थी। तब से इस स्थान का उपयोग ग्रामवासी दाह संस्कार हेतु करते आ रहे हैं।



ग्रामीणों ने बताया की 10 सितंबर को ग्राम के कंजर समुदाय के कुछ लोगों ने उक्त भूमि पर अवैध रूप से तारबंदी कर कब्जा कर लिया और विरोध करने पर गाली-गलौच की। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी अगस्त 2021 में इसी विवाद के कारण एक महिला का शव शमशान में तीन घंटे तक पड़ा रहा था और प्रशासन की उपस्थिति में दाह संस्कार करवाना पड़ा था।



ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध कब्जा तुरंत हटवाया जाए और भूमि को शमशान घाट के रूप में सुरक्षित किया जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार के विवाद की पुनरावृत्ति न हो।