स्टाफ की कमी के चलते ग्रामीणों ने बृज की डूंगरी उच्च प्राथमिक विधालय के ताले लगाए पीईईओ ने समझाइश कर खुलवाए

BHILWARA
Spread the love


शक्करगढ़
क्षेत्र  के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बृज की डुंगरिया में शुक्रवार को स्टाफ की कमी से नाराज़ ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। विद्यालय में कुल 8 कक्षाएं और 79 छात्र-छात्राएं हैं, लेकिन यहाँ मात्र 2 शिक्षक ही नियुक्त होने से शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है।



ग्रामीणों का कहना था कि जब तक विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक नहीं लगाए जाते, तब तक ताला नहीं खोला जाएगा। ग्रामीण और विद्यार्थी स्कूल परिसर में ही धरने पर बैठ गए और मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।



सूचना मिलने पर पीईईओ चंद्र प्रकाश गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश की और आश्वासन दिया कि क्षेत्र से दो अतिरिक्त शिक्षकों की अस्थाई व्यवस्था कर विद्यालय में नियुक्त किया जाएगा। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने ताला खोलने पर सहमति जताई और पढ़ाई पुनः शुरू हुई।



ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द स्थायी शिक्षक नहीं लगाए गए तो वे दोबारा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

वहीं पीईईओ ने कहा कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए विभाग को अवगत करवा दिया गया है और शीघ्र ही अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी।