मांडलगढ़ : कला उत्सव में मॉडल स्कूल की छात्राएं अव्वल

BHILWARA
Spread the love



मांडलगढ़। कस्बे में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव में मॉडल स्कूल सुवाणा की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल किया।

समग्र शिक्षा के तहत शिक्षा विभाग, भारत सरकार के मार्गदर्शन में आयोजित इस उत्सव में मॉडल स्कूल की छात्राओं पूनम कंवर, चंचल सुखवाल, लक्ष्मी खटीक और चंचल साहू ने समूह गान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, दृश्य कला (द्विआयामी) में श्रेया भंडारी और साक्षी खटीक ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।



प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि छात्राओं ने दल प्रभारी शिमला और संगीत शिक्षक उज्जवल वैष्णव के निर्देशन में भाग लिया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएँ अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगी।

विद्यालय परिवार ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें राज्य स्तर के लिए शुभकामनाएं दीं।