शाहपुरा बियर्ड क्लब के सदस्यों ने इंदौर में लहराया परचम

BHILWARA
Spread the love


शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-सेलिब्रिटी बियर्ड क्लब मध्य प्रदेश के बैनर तले इंदौर में पहली बार आयोजित बियर्ड कंपीटिशन में शाहपुरा बियर्ड क्लब के सदस्यों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और पुरस्कार जीतकर शाहपुरा का नाम रोशन किया।
क्लब के संस्थापक एवं कई प्रतियोगिताओं में निर्णायक रह चुके मि. बियर्ड मेन डॉ. इशाक खान ने बताया कि 12 सितंबर को आयोजित इस दाढ़ी-मूंछ महामुकाबले में देशभर से लगभग 250 प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा लिया।


शाहपुरा बियर्ड क्लब की ओर से एडवोकेट दीपक पारीक ने ग्रे बियर्ड केटेगरी में अपनी अनोखी वेशभूषा और स्टाइल से सबका दिल जीता, जबकि प्रवीण सुखवाल ने लांगेस्ट मूंछ केटेगरी में खिताब अपने नाम किया। हाल ही में दोनों ने कोटा बियर्ड शो में भी अपनी-अपनी श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार जीते थे। इनके साथ भीलवाड़ा के राजू कसेरा ने वाइट बियर्ड केटेगरी में हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि शाहपुरा बियर्ड क्लब लगातार दाढ़ी और मूंछ की कला को प्रोत्साहित कर नई प्रतिभाओं को मंच दे रहा है। क्लब का लक्ष्य आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी शाहपुरा का प्रतिनिधित्व करना है।