विक्रम सिंह
काछोला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कस्बे में रविवार को भव्य पथ संचलन निकाला जाएगा। आयोजन को लेकर स्वयंसेवकों एवं पदाधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
जानकारी के अनुसार पथ संचलन का शुभारंभ बाग के बालाजी मंदिर से होगा। यह मुख्य बाजार, बस स्टैंड, बाईपास एवं नई आबादी से होते हुए पुनः बाग के बालाजी मंदिर पर आकर सम्पन्न होगा। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में अनुशासन के साथ शामिल होंगे।

विश्व हिंदू परिषद के संयोजक वासुदेव पालीवाल ने बताया कि यह आयोजन समाज में संगठन, एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
पथ संचलन के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, ताकि आयोजन शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हो सके
पथ संचलन को लेकर वासुदेव पालीवाल दिनेश सुथार राजेंद्र सिंह ( गुड्डू बन्ना ) भगवान मंत्री हेमेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हे