मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री से वैष्णव बैरागी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- जयपुर में आज मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर समाज के प्रतिनिधि मंडल से भेंट कर विभिन्न वर्गों के समग्र विकास हेतु संचालित जन कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी ली, इसमें वैष्णव बैरागी समाज से भीलवाड़ा का प्रतिनिधि मंडल ने भी शिष्टाचार भेंट की । मुख्यमंत्री आवास पर भीलवाड़ा से पहलवान सोहन वैष्णव, अंजली देवी वैष्णव व डॉ. राजा साध वैष्णव ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की । जिसमें प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने समाज का नेतृत्व करते हुए समाज के रीति-रिवाज, संस्कार, परंपरा में सरकार के द्वारा समाज हित में ठोस कदमों की अपेक्षा जताई । सामाजिक सुधार हेतु सकारात्मक संवाद, इसमें मुख्य बिंदु पुजारियो को डोली भूमि को पुन नियमन कर पुजारियों के नाम दर्ज करवाने व सेंट्रल की गाइड लाइन में आरक्षण हेतु स्वामी बैरागी साधु के साथ-साथ वैष्णव को भी गाइडलाइन में जोड़ने पर चर्चा की, इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए समाज के प्रतिनिधियो को विभागीय प्रतिनिधि कार्रवाई हेतु आश्वासन दिया ।।