बिजोलिया में हर्षोल्लास से मनाया गया प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिवस

BHILWARA
Spread the love


बच्चों को वितरित की गई पाठ्य सामग्री, सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम

बिजोलिया (नरेश धाकड़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत उत्साहपूर्वक आयोजन किया। बूथ संख्या 229 पर बूथ अध्यक्ष चेतन पवार की अध्यक्षता में बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई।


इस मौके पर सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक व पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजोरा, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य पंकज विजयवर्गीय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कमलेश कोली , पूर्व सरपंच रामचंद्र भील , पूर्व बूथ अध्यक्ष श्रवण खटीक, पुरुषोत्तम महावर, बूथ कार्यकर्ता तुलसी रिजवानी, नंदकिशोर कुकरेजा, राहुल यादव, सत्तू प्रजापत, जगदीश प्रजापत, रघुराज सिंह, डालचंद नायक सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कार्यकर्ताओं ने सेवा, समर्पण और समाजहित के संकल्प के साथ जन्मदिवस मनाया।