धूमधाम से मनाया नारायणी माता महोत्सव

BHILWARA
Spread the love



भीलवाड़ा नारायणी सेना द्वारा आयोजित नारायणी माता महोत्सव मे सेन समाज की प्रत्येक तहसील व शहर से हजारो  की संख्या मे सेन समाज एकत्रित हुआ,हर वर्ष की भाँति होने वाले आयोजन मे प्रात: 9.15 पर नारायणी माता और सेन जी महाराज के दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान का सुभारम्भ विधायक अशोक कोठारी व पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड ने साथ ही स्व नारायण सेन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, रक्तदान शिविर मे 205 यूनिट रक्त एकत्रित हूआ, नेत्र परीक्षण शिविर मे 255 मरीजो की निशुल्क जाँच की जिसमे 70 मरीज ऑपरेशन के लिए चिंहित किये जिनका गोमा बाई नेत्रालय मे निशुल्क इलाज होगा,BP, सुगर, कोलेस्ट्रॉल व केल्सीयम की भी जाँच की गयी,
आयोजन मे अतिथि सम्मान, भामाशाह सम्मान व रक्तदाताओं को प्रसस्ती पत्र व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया, तीन जोड़ो ने भी रक्तदान किया,


आयोजन की अध्यक्षता खनन व्यवसायी कमलेश सेन आसिंद ने की व मुख्य अतिथि मे  इच्छा राम जी सेन ,पूर्व केश कला बॉर्ड डाइरेक्टर प्रहलाद सेन कोटडी,कमलेश सेन बिजौलिया, राजेश सेन, महेश सेन, गोविंद सेन सत्यनारायण सेन, गोपाल सेन, सोनू सेन  सावर सेन सरपंच
आम मेवाड चोखला अध्यक्ष प्रहलाद सिंदेसर, दिनेश सेन कांदा, अश्विनी सेन,मंचासिन रहे, कार्यक्रम मे मांडलगढ़ विधायक  व कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा ने भी शिरकत की, नारायणी सेना की मांग पर विधायक खंडेलवाल ने समाज को 5 लाख देने की घोषणा की,

कार्यक्रम को प्रहलाद कोटडी,कमलेश सेन बिजौलिया,जिला अध्यक्ष बलवीर सेन,प्रहलाद सेन सिंदेसर, कमलेश सेन आसिंद ने संबोधित किया,
नारायणी सेना के संस्थापक भेरू सेन ककरोलिया घाटी व  साँवर् सेन जब तक सेन समाज का छात्रावास के लिए जमीन नहीं ले लेते तब  तक एक टाइम भोजन करने का संकल्प लिया, आभार जिला प्रभारी मुकेश सेन पुर ने किया