।महावीर सेन पत्रकार ।
मांडलगढ़ कस्बे गेणोली में बीती रात को भगवान चारभुजा नाथ का ग्यारस महोत्सव पर विशाल भजन संध्या आयोजित हुआ गायक कमलेश जांगिड़ द्वारा गणपति वंदना से की गई

इससे बाद गूंजे भगवान चारभुजा नाथ के जयकारे सहित कई भजन सुनाए गए इसके बाद गायक मुकेश गुर्जर के द्वारा देवनारायण भगवान की महिमा रन संग्राम सुरा बिन सुनो सुन र भजन गायिका मेना मीणा हेमराज शर्मा ,श्यामलाल बगाणा ने देवनारायण भगवान के भजन सुनाए नृत्यांगना चंदा प्रजापत बीटू ने अपने नृत्य की छटा बिखेरी समारोह में मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने।

भगवान चारभुजा नाथ की सभी श्रद्धालुओ के जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे भक्ति ने भजनों का आनंद लिया कार्यक्रम संबंधित किया इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्म भट्ट मुकेश माली मांगीलाल मीणा , विक्रम दमामी, सहित अन्य गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे