आम मेवाड़ सेन समाज चारों चौखला मातृकुंडिया की बैठक 20 सितंबर को

BHILWARA
Spread the love

*सत्यनारायण सेन गुरला*

मातृकुंडिया: चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया में आम मेवाड़ सेन समाज चारों छोकला मातृकुंडिया के अध्यक्ष प्रहलाद जी सेन शिंदेसर ने बताया जिसके अनुसार मिडिया प्रवक्ता सत्यनारायण सेन गुरला बताया कि मासिक बैठक अमावस्या के बजाय चतुर्दशी 20 सितंबर शनिवार को रखी गई

क्योंकि अमावस्या के दिन कहीं कहीं नवरात्र प्रारंभ हो जाता हैं कुछ समाज की कमेटी की बैठक अमावस्या को होने से  इस मीटिंग को एक दिन पहले रखी गई है जिसमें मातृकुंडिया की कार्यकारणी व चारों जिला ( चोखला ) की सभी कार्यकारिणी (कमेटी ) के अध्यक्ष व सदस्य एवं सभी समाज जनों को इस बैठक में आमंत्रित हैं मीटिंग में समाज के विकास और समाज के कार्य की चर्चा की जाएगी