शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।
शाहपुरा-अतिवृष्टि से परेशान किसानों को फसल मुआवजा दिलाने और पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आज प्रातः शाहपुरा एवं बंनेडा विधानसभा क्षेत्र से लगभग 40 बसो से भीलवाड़ा नगर कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश सेन ब्लॉक अध्यक्ष महावीर कुमावत,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष नमन ओझा, के नेतृत्व में रवाना हुए।

नेता प्रतिपक्ष सुनील रचना मिश्रा,नगर उपाध्यक्ष ओम ठारवानी,वरिष्ठ नेता लादू लाल चावला,भेरू लाल खटीक, पूर्व पार्षद शंकर खटीक, अजय महता, रामप्रसाद धाकड़ ,सरपंच भगवत सिंह, ब्लॉक सेवा दल अध्यक्ष जयंत जीनगर , युवा नेता अमजद खान, युनुस खान विकी, आबिद खान,अरबाज खान, जुबैद खान , दिनेश माली,पार्षद इकबाल खान,सिराज , आशीष भारद्वाज , सुनील छिपा,उम्रदराज, राधेश्याम टांक,राम सरुप चावला, श्याम लाल खींची,राजू लाल,मोहम्मद अली,रोकी गंगवाल, प्रेम चंद कहार, श्याम गुजर, एवं बंजार क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ता भी इनके साथ सम्मिलित हुए।
कांग्रेस नेता महावीर कुमावत एवं रमेश सेन ने कहा कि किसानों के हक़ की लड़ाई में कांग्रेस हमेशा उनके साथ खड़ी रही है।
आज शाहपुरा से हमारे जुझारू कांग्रेस कार्यकर्ता फसल मुआवजा दिलाने की माँग को लेकर एकजुट होकर रवाना हुए।
किसान की मेहनत का मोल ज़रूर मिलेगा! हम न्याय की आवाज़ उठाते रहेंगे।