69 वी जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता रायला कस्बे मे स्थित हैप्पी आवर्स स्कूल में हुई आयोजित

BHILWARA
Spread the love



*विवेकानंद केंद्र विद्यालय हुरडा के तीन छात्रों का हुआ राज्य स्तर पर चयन*

अक्षत कुमार लखारा ने ने पिछले साल भी 17 वर्ष में नर्मदा पुरम में किया था राजस्थान का प्रतिनिधित्व

*भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)* जिले के रायला कस्बे मे स्थित हैप्पी आवर्स स्कूल में 17 वर्षीय जिला स्तरीय स्कूली शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय के छात्र अक्षत कुमार लखारा, यशांश कुमार लखारा और हार्दिक शाह ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया व राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है।

ये 30 सितंबर को सीकर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगे और इसी 17 वर्षीय शतरंज प्रतियोगिता में विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय की टीम छात्र वर्ग में प्रथम आई है। अक्षत कुमार लखारा ने पिछले साल भी 17 वर्ष में राजस्थान का प्रतिनिधित्व नर्मदा पुरम में किया था।