सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में शुक्रवार सुबह कोई बारिश ने लोगों को गर्मी व उमस से राहत दिलाई, वही उड़द, मूंग की कटाई कर रहे किसानों को परेशानी उठानी पड़ी ।

क्षेत्र में सुबह करीब 9 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ, जो पौन घंटे तक चला, मध्यम गति की बारिश होने से गांव की गलियों में पानी बहने लगा । खेतों में उड़द मूंग की फसल की कटाई की जा रही है, बारिश से फसल गीली हो गई इसे लेकर किसान चिंतित नजर आए, हालांकि दोपहर बाद धूप निकलने से मौसम साफ हो गया ।।