शक्करगढ़
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शक्करगढ़ में भारतीय मानक ब्यूरो के दिशा-निर्देशानुसार शनिवार को मानकों पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मानक क्लब के 40 विद्यार्थी सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश गुप्ता के उद्बोधन से हुआ।

उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छी गुणवत्ता वाली वस्तुएँ खरीदने, बिल साथ में रखने और दैनिक जीवन में मानकों की उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी मानक क्लब मैटर व्याख्याता श्गणपत शर्मा ने बीआईएस का परिचय, मानक निर्माण की प्रक्रिया, उद्देश्य तथा असली-नकली उत्पादों की पहचान करने के उपायों पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में भरत मीणा, शिव शंकर नागर, रामकेश गोचर एवं राकेश शर्मा उपस्थित रहे। इसके अलावा सुरेश चंद्र शर्मा एवं बद्री प्रसाद गुर्जर ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।
सभी प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य पुरस्कार एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कार विजेता में
प्रथम साँवरा प्रजापत, मनोज कुमार शर्मा,द्वितीय अंजली शर्मा, आरती कुमारी मीणा ,तृतीय अंशु मीना, मनीषा मीणा ,चतुर्थ महेंद्र कुमार भील, सुनील प्रजापत
कार्यक्रम का समापन “जय हिन्द” के उद्घोष के साथ हुआ।