बिहारीपुरा ग्रामीणों ने विधायक से मिलकर स्कूल की समस्या बताई

BHILWARA
Spread the love

कमरे की कमी, चारदीवारी नहीं; विधायक गोपाल खंडेलवाल ने शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन

आकोला (रमेश चंद्र डाड)।

ग्राम पंचायत गेणोली के बिहारीपुरा गांव में प्राथमिक विद्यालय की अव्यवस्थाओं को लेकर शनिवार सुबह ग्रामीणों ने मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल से उनके होंडा निवास पर मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के विद्यालय में केवल एक कमरा है, जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की संख्या अधिक है। जगह की कमी के कारण पढ़ाई बाधित हो रही है। इसके अलावा विद्यालय परिसर में चारदीवारी का अभाव भी सुरक्षा के लिहाज़ से गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है।

विधायक गोपाल खंडेलवाल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस विषय को प्राथमिकता से लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात कर शीघ्र समाधान किया जाएगा।

इस अवसर पर युवा नेता मुकेश धाकड़, रामलाल धाकड़, कमलेश गुर्जर, कालूलाल धाकड़, राधेश्याम धाकड़, श्याम धाकड़, मोतीलाल गुर्जर, प्रभुलाल धाकड़, उदयलाल धाकड़, मोहनलाल धाकड़, सांवरिया, जगदीश चंद्र सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।