ककरोलिया घाटी से कोटड़ी रोड की खस्ताहाल हालत, खनन राजस्व देने वाला क्षेत्र लेकिन सड़क सुधार से वंचित

BHILWARA
Spread the love

काछोला। भीलवाड़ा जिले के काछोला क्षेत्र की प्रमुख सड़क ककरोलिया घाटी से कोटड़ी रोड इन दिनों बेहद खस्ताहाल हो चुकी है। यह सड़क क्षेत्र की जीवन रेखा कही जाती है, क्योंकि इसी मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं और आसपास के गांवों के हजारों लोग इसका उपयोग करते हैं। बावजूद इसके इस मार्ग की मरम्मत और चौड़ाईकरण की ओर किसी भी जिम्मेदार विभाग का ध्यान नहीं जा रहा है
ग्रामीण राजू शर्मा ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह गहरे खड्डे हो चुके हैं। डामर पूरी तरह उखड़ चुका है, जिससे बारिश के दिनों में हालात और खराब हो जाते हैं। स्थिति यह है कि भारी वाहनों के साथ-साथ छोटे वाहन और पैदल चलने वाले लोग भी दुर्घटना के खतरे से दो-चार होते रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब यह रास्ता “सड़क” कम और “खड्डों की पगडंडी” ज्यादा नजर आता है।


क्षेत्रवासी बताते हैं कि यह सड़क राजस्थान ही नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी घीया पत्थर की खदानों तक पहुंचने का मुख्य मार्ग है। यहां से प्रतिदिन हजारों टन खनिज का परिवहन होता है, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व मिलता है। बावजूद इसके सड़क की दुर्दशा इस बात का प्रमाण है कि राजस्व देने वाले क्षेत्रों की भी सुनवाई नहीं हो रही है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि खनन कंपनियों के भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण सड़क पर दबाव बहुत अधिक रहता है, लेकिन उसकी देखरेख के नाम पर शून्य कार्यवाही की जाती है। ऐसे में आए दिन दुर्घटनाएं होना आम बात हो चुकी है।
ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इस मार्ग का जल्द से जल्द डामरीकरण एवं चौड़ाईकरण करवाया जाए, ताकि आमजन को सुरक्षित और सुगम परिवहन सुविधा मिल सके। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे