जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का सुभाष नगर स्कूल में हुआ आगाज़

BHILWARA
Spread the love

(98 टीमों के कुल 429 छात्र-छात्राएं ले रहे है भाग)

गुरला (बद्री लाल माली )भीलवाड़ा शिक्षा विभागीय 69 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय (17/19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग) बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर   में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के मुख्य आतिथ्य,शिक्षाविद डॉ शंकर लाल माली की अध्यक्षता एवं कन्हैयालाल स्वर्णकार, एडीपीसी समसा डॉ कल्पना शर्मा,डीईओ मुख्यालय प्रारंभिक रामेश्वर लाल बाल्दी,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जगजितेंद्र भी सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ संपन्न हुआ ।आयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने स्वागत उद्बोधन के साथ सभी अतिथियों का अभिनंदन किया ।

प्रतियोगिता का परिचय देते हुए विभागीय प्रतिनिधि सतीश झंवर ने बताया कि 17 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग में कुल 58 टीमों के कुल 241 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, एवं 19 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग में 40 टीमों के कुल 188 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।इस तरह प्रतियोगिता में कुल 98 टीमों के 429 खिलाड़ी बैडमिंटन प्रतियोगिता के सहभागी बनेंगे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अशोक कोठारी द्वारा उद्घाटन की घोषणा की गई एवं प्रतियोगिता का ध्वजारोहण किया गया कोठारी ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आप सभी आगे बढ़ें  और देश का गौरव बढ़ाएं आज का दिन विशेष है हमेशा यह प्रयत्न करें कि जीवन सुंदर बने, इस हेतु अच्छे साहित्य का अध्ययन करें । समारोह के अध्यक्ष शिक्षाविद डॉ शंकर लाल माली ने सभी प्रतिभागियों  को प्रतियोगिता के निर्धारित नियमों के निष्ठापूर्वक पालन एवं सच्ची खेल भावना की शपथ ग्रहण कराई । शिक्षाविद माली ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि तेंदुलकर, कपिल देव, पीटी उषा, मेजर ध्यानचंद से प्रेरणा लें । खेल को अनुशासन और खेल की भावना से खेलें ।आज आवश्यकता इस बात की है कि अनुशासन हमारे जीवन में उतर जाएं  । प्रतिभागियों से आव्हान किया कि वे अच्छे नागरिक बनकर देश सेवा में  लगें । देश के लिए जीना सीखें जीवन का लक्ष्य राष्ट्र प्रथम हो । प्रधानाचार्य जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन में एसडीएमसी के सदस्य अनिल कोठारी, गोपाल जीनगर, मदनलाल माली, सेवानिवृत्ति शारीरिक शिक्षक सुनील खटीक का विशेष सहयोग रहा ।प्रतियोगिता में विशेष सेवाएं देने के लिए इनको मंच पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।उद्घाटन समारोह का सफल संचालन प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी और सुषमा पालीवाल ने किया। ममता शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।मधु लड्ढा,महावीर जीनगर, परमेश्वर शर्मा,रणजीत सिंह विकास जोशी, सोनू शर्मा, किरण चौहान, शारीरिक शिक्षक राजेंद्र काबरा , स्काउट गाइड प्रभारी संगीता व्यास का उद्घाटन समारोह में विशेष सहयोग रहा ।