शारदीय नवरात्रि पर माता दरबार,घरों में की घटस्थापना।

BHILWARA
Spread the love

महावीर वैष्णव महुआ

महुआ कस्बे सहित क्षेत्र में सोमवार को शारदीय नवरात्रि पर माता रानी दरबार में और गरबा पांडालों,घरों में शुभ मुहुर्त में हवन पूजन व घट स्थापना विधिविधान से की गई।नवरात्रि महोत्सव को लेकर बंक्यारानी माता,बिजासन माता, गोवटा माता, जोगणिया माता, शक्तिपीठों पर मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा।

वहीं कस्बे में श्री राधे ग्रुप मंडल की महिलाओं ने बताया कि शाम साव सात बजे माता रानी की महाआरती के बाद गरबा नृत्य का आयोजन किया जाएगा।