महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे सहित क्षेत्र में सोमवार को शारदीय नवरात्रि पर माता रानी दरबार में और गरबा पांडालों,घरों में शुभ मुहुर्त में हवन पूजन व घट स्थापना विधिविधान से की गई।नवरात्रि महोत्सव को लेकर बंक्यारानी माता,बिजासन माता, गोवटा माता, जोगणिया माता, शक्तिपीठों पर मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा।

वहीं कस्बे में श्री राधे ग्रुप मंडल की महिलाओं ने बताया कि शाम साव सात बजे माता रानी की महाआरती के बाद गरबा नृत्य का आयोजन किया जाएगा।