भीलवाड़ा। पुलिस थाना सुभाषनगर की टीम ने 13 साल से फरार और 5 हजार रुपये के ईनामी अपराधी कालू लाल सुथार पिता मांगीलाल सुथार निवासी आरजिया, सुभाष नगर को गिरफ्तार किया है ।
जानकारी के अनुसार, कालू लाल सुथार पर सुभाषनगर थाने में 2012 का मुकदमा दर्ज था। आरोपी आरजिया रोड सुभाषनगर का निवासी है और 13 वर्षों से फरार था। उसे पकड़ने के लिए गठित टीम ने लगातार प्रयास किए और थानाधिकारी के निर्देशन में आरोपी को गिरफ्तार किया।

इस कार्रवाई में थानाधिकारी सुभाषनगर शिवराज गुर्जर, डीएसटी टीम प्रभारी राजपाल सिंह, एचसी ओमप्रकाश चौधरी और साईबर सेल के एचसी सत्यनारायण शर्मा शामिल रहे। गिरफ्तार आरोपी कालू लाल सुथार को अब कानूनी कार्रवाई के लिए आगे की प्रक्रिया हेतु न्यायालय में पेश किया जाएगा।