गुरला:-(बद्री लाल माली )शहर के प्रसिद्ध मंदिर टंकी के बालाजी मंदिर परिषद में निकला अजगर मची अपरा तफरी श्रद्धालुओं में बना कोतूहल का विषय यह सूचना पुजारी ने सुभाष नगर थाने में दी सुभाष नगर थाने से जापता पहुंचा यह सूचना वन विभाग को दी वन विभाग से छोटू लाल कोली और वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत मौके पर पहुंचे और अजगर के बच्चा जो 7 फीट लंबा था

उसे सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए पुन उसे वन क्षेत्र में पुनर्वास हेतु छोड़ा गया इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस थाना सुभाष नगर छोटू लाल कोली. रमन शर्मा. राहुल कुमावत. दीपक शर्मा कोच जगदीश जाट आदि का सहयोग रहा
