कबड्डी-19 अंडर में प्रतियोगिता के लिए   मोतीबोर का खेड़ा की छात्रा पूनम जाट का चयन

BHILWARA
Spread the love

शिवराज शर्मा/ गांगलास

राजकीय बालिका उच्च विद्यालय खजूरी (जहाजपुर  ) खेल प्रतियोगिता में  जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर पूनम जाट का चयन भीलवाड़ा टीम के लिए किया गया अंडर 19 आयु के ग्रुप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीबोर  का  खेड़ा की कक्षा 11 की छात्रा पूनम जाट का चयन हुआ 30 सितंबर को कुचामन में होने वाले राजस्थान का कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगी


पूनम जाट ने ही उपलब्धि से न केवल उनके विद्यालय का नाम गौरवान्वित  बल्कि पुरे क्षेत्र का मान बढ़ा पीटीआई आनंद स्वामी प्रिंसिपल दिलीप खटीक  ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं उनका आगामी प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की ।।
प्रिंसिपल दिलीप खटीक ने बताया कि
30 सितंबर को कुचामन में होने वाले राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की  पुर्ण रुप से तैयारी की गई है
पूनम जाट ने अपना श्रेय प्रिंसिपल दिलीप कुमार खटीक, पीटीआई आनंद स्वामी, माता-पिता है भाई को दिया।।