मांडलगढ़। प्रखर राष्ट्रवादी नेता एवं जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को कस्बे के जालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके पश्चात मंदिर परिसर में बेलपत्र का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। वृक्ष की देखभाल एवं नियमित सिंचाई की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं ने ली।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मनोज सनाढ्य, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अशोक जीनगर, पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्मभट्ट, नीलकमल पटवा, रामेश्वर तंबोली, कैलाश नायक सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रहित में दिए गए योगदान को स्मरण करते हुए उनके सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया।