काछोला । अवैध खनन और खनिज परिवहन पर सख्ती दिखाते हुए पारोली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध गारनेट से भरे एक डम्पर और निगरानी में चल रही स्कॉर्पियो को जब्त किया, वहीं मौके से डम्पर चालक प्रहलाद सुथार (24) निवासी गाडरी खेड़ा, थाना कोटड़ी को गिरफ्तार किया गया।

पारोली थानाधिकारी प्रभाती लाल में बताया कि दांतड़ा चौराहा क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान बिना नंबर का टाटा कंपनी का डम्पर आता दिखा, जिसे रोककर जांच की गई तो उसमें अवैध गारनेट भरा हुआ पाया गया।
पुलिस ने बताया कि डम्पर के आगे एस्कॉर्ट कर चल रही एक स्कॉर्पियो को भी जब्त किया गया। हालांकि स्कॉर्पियो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ।