गंगापुर । थाना पुलिस ने खजुरिया श्याम मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को भी हिरासत में लिया है और उससे करीब 2 किलो चांदी बरामद की।
थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया की बीते 11 सितंबर को मंदिर से चांदी के नौ-दस छत्र चोरी हो गए थे, जिसका मंदिर समिति अध्यक्ष लादूलाल जाट ने मामला दर्ज कराया था । जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी व पारंपरिक जांच से आरोपियों की तलाश शुरू की।

अनुसंधान में भीलवाड़ा जिले के दुर्गेश, कालूलाल, प्रकाश, सुरेश और राधेश्याम की संलिप्तता सामने आई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात स्वीकार की। इसके बाद चोरी का सामान खरीदने वाले चित्तौड़गढ़ जिला निवासी ताराचंद सोनी (68) को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 किलो चांदी बरामद की गई।वही एक अन्य आरोपी पप्पु कंजर की तलाश जारी है
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मंदिर चोरी के अलावा पहले भी कई वारदातों में शामिल रहे हैं। इनमें भरका देवी माता मंदिर का दान पात्र तोड़कर नकदी चोरी, मंदिर के दरवाजे से चांदी की परत उखाड़ना और मेघरास चौराहा क्षेत्र की किराने की दुकान से नकदी व सामान चोरी करना शामिल है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।