शाहपुरा नगर पालिका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रशारण किया गया

BHILWARA
Spread the love

शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-श्रीमान् निदेषक एवं  वषिष्ठ सचिव महोदय, स्वायत्त शासन विभाग, राज. जयपुर के पत्र क्रमांक प.29(ड़)( )विविध/डीएलबी/2025/6403-6755 दिनाक 19.09.2025 के द्वारा निर्देषित किया गया कि राजस्थान सरकार द्वारा दिनाक 25.09.2025 को बांसवाड़ा में माननीय प्रधानमंत्री महोदय, भारत सरकार के दौरे के दौरान बांसवाड़ा में आयोजित सभा का नगर पालिका द्वारा दिनाक 25.09.2025 को दोपहर 1ः15 बजे स्थान नगर पालिका परिसर में आमजन के देखने के लिये लाईव प्रसारण किया गया।

जिसमें रघुनन्दन सोनी अध्यक्ष, आयुक्त रिंकल गुप्ता, पार्षद भगवती प्रसाद शर्मा, दुर्गालाल कहार व पार्षद प्रतिनिधि भैरूलाल कहार एवं आमजन व कनिष्ठ अभियन्ता कुलदीप जैन, सहायक प्रशासनिक अधिकारी  भारत वैष्णव, वरिष्ठ सहायक महावीर प्रसाद जाट, कार्यरत स्वास्थ्य निरीक्षक हेमन्तदत्त पौण्डरिक, व पालिका के समस्त कार्मिक उपस्थित थें।