शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक।
शाहपुरा-अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के वर्तमान पीठाधीश्वर आचार्य जगतगुरु स्वामी 1008 श्री रामदयाल जी महाराज के गढ़बोर चारभुजा में चल रहे चातुर्मास कार्यक्रम 3 अक्टूबर 25 शुक्रवार को संपन्न होगा

कार्यक्रम के पूर्व शाहपुरा धाम से रामस्नेही संप्रदाय के भक्तजन सूर्य प्रकाश बिडला, कैलाश तोषनीवाल, नारायण सिंह,राम गोपाल सोमानी, महावीर जागेटिया रामेश्वर प्रसाद बसेर ,राकेश सोमानी, रामसहाय बिडला, रामसहाय अग्रवाल, भगत राम काबरा, राधेश्याम त्रिपाठी, एवं रामस्नेही महिला मंडल की सदस्य लाड देवी पोरवाल, सीता झवर , कैलाशी झवर, यशोदा बिडला, मंजू सोमानी सहित लगभग 55 भक्तजन गड़बोर चारभुजानाथ जी के पहुंचकर आचार्य श्री के समक्ष भक्त कैलाश तोषनीवाल ने अर्जी वाचन कर निवेदन किया कि चातुर्मास समाप्ति के पश्चात आप रामस्नेही संप्रदाय रामद्वारा शाहपुरा में पधारने का निमंत्रण दिया।

चातुर्मास चल रहे कार्यक्रम में ही शाहपुरा भक्तजनों की तरफ से प्रसादी का कार्यक्रम होगा। रामदयाल जी महाराज गढ़बोर चारभुजा में चल रहे चातुर्मास कार्यक्रम में कार्यवाहक भंडारी संत जगबल्लभ राम, संत डॉ रामस्वरूप शास्त्री सोजत, संत नरपत राम उदयपुर, संत गोविंदराम नागौर की उपस्थिति में ही भक्तजन सूर्य प्रकाश बिडला ने बताया कि कार्यक्रम में अगले चातुर्मास के लिए जयपुर ,कोतून,भीलवाड़ा, घोसुंडा चित्तौड़गढ़ के भक्त जनों ने भारी भीड़ में चातुर्मास के लिए अर्जीया लगी है।