बिजोलिया में लक्ष्मणपूरा के पास सड़क हादसे में तीन महिलाएं घायल, दो को किया रेफर

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

Bijoliya । लक्ष्मणपूरा के पास आज सड़क हादसे में तीन महिलाएं घायल हो गईं। घटना उस समय हुई जब उदयपुर से आ रही एक ऑल्टो कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी पर सवार तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

हादसे में लक्ष्मण पूरा निवासी कृष्णा पत्नी जगदीश धाकड़, रामकन्या पत्नी राजेश धाकड़ एवं नम्रदा पत्नी हर्षित धाकड़ घायल हुई हैं। तीनों को कस्बा स्थित अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत में कृष्णा और रामकन्या को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है।