सुवाणा एनीकट में मिला अज्ञात युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी

BHILWARA
Spread the love



भीलवाड़ा। जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुवाणा एनीकट में रविवार दोपहर अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एनीकट से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।



पानी में तैरता दिखा शव

जानकारी के अनुसार कोठारी नदी पर बने सुवाणा एनीकट में ग्रामीणों ने पानी में शव तैरता हुआ देखा। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।



दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा शव

पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष के लगभग है। शव 2 से 3 दिन पुराना है।

पहचान और कारण अस्पष्ट

पुलिस ने मौके पर जुटे ग्रामीणों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की मौत हादसे का नतीजा है या इसके पीछे कोई और कारण है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान और घटना के खुलासे के प्रयास कर रही है।