स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के लिए प्रेरित किया

BHILWARA
Spread the love

बीगोद@
मांडलगढ़ विधायक गोपाल  खंडेलवाल द्वारा रविवार को बीगोद के मार्केट में जीएसटी के बारे में जानकारी दी।सभी दुकानदारों को  स्वदेशी अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया। जीएसटी की रियायत पर सभी दुकानदारों और ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की विधायक गोपाल खंडेलवाल के साथ 

विधानसभा संयोजक अनिल  पारीक बीगोद शक्ति केंद्र संयोजक राजकुमार आगाल, गोविंद सिंह राजपूत,बंशी लाल खटीक,मोहित तालु ,रूपेश सेन ,मनीष खटीक, भूपेश सिंधी, लोकेश सिंधी ,निहाल सेन, निर्मल वैष्णव, दिनेश सेन,रामलाल तेली और अन्य कई भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित थेl