बनकाखेड़ा में स्वस्थ नारी सशक्त भारत अभियान

BHILWARA
Spread the love

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्वस्थ नारी सशक्त भारत अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मन्दिर मे शिविर का आयोजन हुआ । आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश वैष्णव ने बताया की संपूर्ण भारत के समस्त स्वास्थ्य केंद्र पर 17 सितंबर  से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी स्वस्थ भारत चलाया जा रहा है । इसी दौरान बनकाखेड़ा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर मे 29 सितंबर को महिलाओ और बलिकाओ के लिए  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर मे महिलाओ से संबंधित रोग, पोषण, स्वच्छता, मासिक धर्म, गर्भावस्था के दौरान देखभाल, बालिकाओ मे खून की कमी आदि के बारे मे परामर्श एवं उपचार किया गया‌‌ । सीएचओ देवेंद्र सिंह ने सभी महिलाओ की खून की जांच करी । एएनएम आशा ने टीकाकरण किया ।  आयुष नर्स लाड़ कुमारी आचार्य ने आयुर्वेद दवाइयों दी एवं उचित खान पान के बारे मे बताया । इस दौरान आशाये जुबेदा, सीमा, गायत्री और विमला ने गांव मे उपरोक्त शिविर की जानकारी दी और अधिक से अधिक महिलाओ को एकत्रित किया ।।